- आवाज़ की बात करें तो आमिर खान ने ‘गुलाम’ में पहली (और अब तक आखिरी) बार गाया था। जतिन-ललित द्वारा रचित ‘आती क्या खंडाला’ गीत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने काफी प्रशंसा की थी। उन्होंने बताया कि आमिर ने हिट गीत ‘आती क्या खंडाला’ सुर में गाया था। जब मैंने आमिर को इस की बधाई दी तो वे सचमुच खुशी से झूम उठे।
