फिल्ममेकर महेश भट्ट के टेलीविजन शो ‘नामकरण’ की लॉन्चिंग हो गई. इस मौके पर शो से जुड़े कलाकार मौजूद रहे. यहां कुमार शानू, अनुराधा पौडवाल, अनु मलिक, बरखा बिष्ट और चाइल्ड आर्टिस्ट अश्वीन भी मौजूद रही. लॉन्चिंग के दौरान अनुराधा और कुमार शानू ने एक साथ गाना गाया. इस शो का प्रसारण स्टार प्लस पर किया जाएगा. यह एक दस साल की बच्ची की कहानी है. इस धारावाहिक का प्रसारण सितंबर की शुरुआत से होगा. देखें लॉन्च के दौरान की तस्वीरें.
Uncategorised