
अजय देवगन
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भले ही सालों से कपूर और खान का दबदबा कायम हो, लेकिन फिर भी तीन दशक से ज्यादा वक्त से देवगन सरनेम वाले अजय देवगन अपनी अहम जगह बनाए हुए हैं. अजय देवगन ने साल 1991 में फिल्म फूल और कांटे से अपना करियर शुरू किया था और आज भी हिट, सुपरहिट देने का उनका सिलसिला जारी है.
54 साल की उम्र में भी अजय देवगन 25 के नए एक्टर्स के साथ साथ 50 पार कर चुके तमाम एक्टर्स को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देते हैं. 2 अप्रैल 1969 को देश की राजधानी दिल्ली में पैदा होने वाले अजय देवगन ने मुंबई जाकर बड़ा नाम कमाया. पहली फिल्म के बाद से ही अजय देवगन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपने करियर में उन्होंने दृश्यम 2 तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर, गोलमाल अगेन, सिंगम रिटर्न्स जैसी कई सुपरहिट फिल्में की.
अजय देवगन हिंदी सिनेमा के कितने बड़े स्टार हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने करियर में नवंबर 2023 तक 100 करोड़ क्लब वाली नौ फिल्में की हैं. इसके अलावा उनकी तीन फिल्में 200 करोड़ क्लब में भी शामिल हैं. आने वाले दिनों में अजय देवगन के पास कई बड़ी फिल्में हैं जो बॉक्स ऑफिस पर बड़े रिकॉर्ड कायम कर सकती हैं.
JAAT अकेला नहीं आएगा, ‘सिकंदर’ के बाद सनी देओल के साथ भौकाल काटेंगे Ajay Devgn!
Ajay Devgn And Sunny Deol: 10 अप्रैल को सनी देओल 'जाट' बनकर सिनेमाघरों में एंट्री मारेंगे. सिर्फ 6 दिन बाद ही ऐसा होने वाला है, जिसके लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म में वो 6 खूंखार विलेन्स से भिड़ते नजर आएंगे. हालांकि, इस बार उनके साथ उनकी गर्ल गैंग भी है, जो दुश्मनों को सबक सिखाएंगी. इसी बीच एक धांसू अपडेट आ गया है. सनी पाजी 10 अप्रैल को अकेले नहीं आ रहे, उनके साथ आएंगे अजय देवगन.
- TV9 Bharatvarsh
- Updated on: Apr 4, 2025
- 8:30 am
सलमान खान नहीं, जगह-जगह ‘रेड’ मार रहा ये एक्टर 22 साल पहले बनने वाला था ‘तेरे नाम’ का राधे
Tere Naam First Choice: सलमान खान की 22 साल पुरानी फिल्म 'तेरे नाम' आज भी लोग बार-बार देखना पसंद करते हैं. सलमान ने राधे बनकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. इस फिल्म को देखने के बाद लोग सलमान के हेयर स्टाइल से लेकर उनके ड्रेसिंग स्टाइल तक को कॉपी करने लगे थे. लेकिन कम लोग जानते हैं कि वो इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे.
- TV9 Bharatvarsh
- Updated on: Apr 3, 2025
- 2:50 pm
Opening Day Prediction: JAAT के ढाई किलो के हाथ की ताकत तोड़ेंगे Ajay Devgn! पहले ही दिन सनी देओल को हराने की तैयारी!
JAAT:सनी देओल के लिए तगड़ा माहौल बना है. कुछ ही दिनों में 'जाट' रिलीज होने वाली है. 10 अप्रैल को पूरा साउथ ढाई किलो के हाथ की ताकत देखेगा. हालांकि, अप्रैल में और भी कई बड़ी फिल्में रिलीज होंगी. खैर, मई की शुरुआत अजय देवगन की 'रेड 2' के साथ हो रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं पहले ही दिन सनी पाजी को बड़ा झटका लग सकता है.
- TV9 Bharatvarsh
- Updated on: Apr 3, 2025
- 8:30 am
जब अजय ने नोटों से भर दी मेकर्स की झोली, इस फिल्म के सीक्वल से हुआ था 285 करोड़ का मुनाफा
अपने करियर में अजय देवगन ने कई शानदार फिल्में दी हैं. इस दौरान उनकी कई फिल्मों ने तो बजट से कई गुना ज्यादा कमाई की. हम आपको उनकी एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बता रहे हैं जिसने मेकर्स की झोली में सीधे 285 करोड़ रुपये का मुनाफा डाला था.
- Sandeep Mehra
- Updated on: Apr 2, 2025
- 11:15 pm
जब अजय देवगन ने दिए आलिया के पापा को ‘जख्म’, बुरी तरह फ्लॉप हुई फिल्म, फिर भी जीत लिया नेशनल अवॉर्ड
अजय देवगन ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दीं. लेकिन लेकिन अजय के खाते में कई फ्लॉप फिल्में भी आई हैं. हालांकि उनकी फ्लॉप फिल्मों में भी उनके काम को दर्शकों ने पसंद किया. वहीं एक फ्लॉप फिल्म के लिए तो अजय ने बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड तक जीत लिया था.
- TV9 Bharatvarsh
- Updated on: Apr 2, 2025
- 10:30 pm
न काजोल न करिश्मा, इस एक्ट्रेस के लिए पहली बार धड़का था अजय देवगन का दिल!
Ajay Devgn First Love: अजय देवगन आज इंडस्ट्री के बिजी एक्टर्स में से एक हैं. वो हर साल 3-3 फिल्में रिलीज करते हैं. लेकिन एक वक्त था जब उनकी निजी जिंदगी के खूब चर्चे हुआ करते थे. कम ही लोग अजय देवगन के पहले प्यार के बारे में जानते हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि वो काजोल या करिश्मा कपूर हैं, तो आप गलत हैं.
- TV9 Bharatvarsh
- Updated on: Apr 2, 2025
- 6:30 pm
सभी अच्छे लोग अगस्त में पैदा हुए थे…अप्रैल में अजय को काजोल ने ऐसे विश किया बर्थडे
दिग्गज एक्टर अजय देवगन आज अपना 56वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्हें सेलेब्स और फैंस जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं अजय को उनकी पत्नी और मशहूर एक्ट्रेस काजोल ने भी बर्थडे विश किया है. काजोल ने इस मौके पर अजय के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.
- Sandeep Mehra
- Updated on: Apr 2, 2025
- 3:30 pm
Ajay Devgn Birthday: वो स्टार जो दूसरों को चमकाने के लिए पीछे हट जाता है…महेश भट्ट ने अजय देवगन के बर्थडे पर लिखी दिल की बात
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन आज 56 साल के हो गए हैं. इस दिग्गज कलाकार ने अपने फिल्मी करियर का आगाज साल 1991 में किया था. तब से लेकर अब तक उनका जलवा जारी है. अजय ने अपने संजीदा अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है.
- Sandeep Mehra
- Updated on: Apr 2, 2025
- 3:39 pm
अक्षय कुमार-अजय देवगन के बीच बुरे फंसे थे गुलशन ग्रोवर! नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली इस फिल्म से कर दिया था बाहर
गुलशन ग्रोवर ने खुलासा किया है कि अक्षय कुमार की एक फिल्म के लिए उन्हें अजय देवगन की नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म से बाहर होना पड़ा था. उन्होंने इसके पीछे की पूरी कहानी शेयर की. एक्टर ने बताया कि आखिरकार कैसे न चाहते हुए भी उन्हें फिल्म से बाहर होना पड़ा.
- Sandeep Mehra
- Updated on: Apr 2, 2025
- 12:29 pm
Birthday: जब गुस्से में डायरेक्टर के पीछे हॉकी लेकर दौड़ने लगे Ajay Devgn, ऐसा क्या हुआ?
आज बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन का 56वां बर्थडे है. अजय ने कॉमेडी, एक्शन, पॉलिटिकल और हॉरर हर किस्म के जॉनर में अपना नाम कमाया है. वैसे अजय के स्वभाव की तारीफ हर कोई करता है लेकिन एक बार एक डायरेक्टर को उनके गुस्से का सामना करना पड़ा था. आईए जानते हैं ये खास किस्सा.
- TV9 Bharatvarsh
- Updated on: Apr 2, 2025
- 6:00 am
800 करोड़ छापने वाली एक्ट्रेस की अजय देवगन की RAID 2 में एंट्री! कुछ मिनट में कर देंगी खेल!
Ajay Devgn Raid 2: अजय देवगन जो बीते साल नहीं कर पाए, वो इस साल करना चाहते हैं. यूं तो इस साल वो सीक्वल के भरोसे ही लौट रहे हैं. लेकिन एक्टर की फिल्मों को लेकर तगड़ा बज क्रिएट हो रखा है. हाल ही में खबर आई थी कि शूट कंप्लीट होने के बाद मेकर्स ने फिल्म में कुछ जोड़ने का फैसला लिया है, जिससे फिल्म को और बेहतर बनाया जा सके. इसी बीच 800 करोड़ छापने वाली फिल्म की एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है.
- TV9 Bharatvarsh
- Updated on: Apr 1, 2025
- 9:30 am
ढाई करोड़ में बनी फिल्म से रातोंरात चमक गया था ये सुपरस्टार, 33 साल बाद भी जारी है जलवा
आज हम आपसे एक ऐसे सुपरस्टार की बात कर रहे हैं जो अपनी डेब्यू फिल्म से ही रातोंरात स्टार बन गया था. उसकी डेब्यू फिल्म 33 साल पहले ढाई करोड़ रूपये में बनी थी. तब से लेकर अब तक उस सुपरस्टार का जलवा जारी है. और उसकी गिनती हिंदी सिनेमा के दिग्गजों में होती है.
- Sandeep Mehra
- Updated on: Apr 1, 2025
- 9:00 am
रवीना टंडन की फिल्म में जब शाहरुख खान को अजय देवगन ने किया रिप्लेस, 6 गुना ज्यादा हुई कमाई
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और सुनील शेट्टी ने साल 1994 में दिलवाले फिल्म में काम किया था. इस फिल्म को फैंस ने बहुत पसंद भी किया था. मूवी में रवीना और सुनील के अलावा अजय देवगन भी थे. मगर पहले ये रोल शाहरुख खान को ऑफर हुआ था. आइये जानते हैं कि आखिर उनके हाथ से ये रोल कैसे गया.
- TV9 Bharatvarsh
- Updated on: Mar 30, 2025
- 10:20 pm
शाहरुख-सलमान या अजय देवगन, ईद पर किस सुपरस्टार ने मचाई है सबसे ज्यादा तबाही?
बॉलीवुड में त्योहारों की भी बहुत इम्पॉर्टेंस है. कई सारी फिल्में ऐसी हैं जो त्योहारों के मौके पर रिलीज होती हैं. इन फिल्मों को दर्शकों का ढेर सारा प्यार भी मिला है. कई बड़े सुपरस्टार्स यही चाहते हैं कि साल में उनकी एक फिल्म तो ऐसी हो जो सिनेमाघरों में किसी फेस्टिवल के मौके पर रिलीज हो. ऐसे में ईद पर भी कई कलाकार अपनी फिल्में ला चुके हैं. आइये जानते हैं कि कैसा रहा है उन फिल्मों का हाल.
- Puneet Upadhyay
- Updated on: Mar 30, 2025
- 4:36 pm
2025 में सीक्वल के भरोसे बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगे अजय देवगन, ला रहे 3 बड़ी फ्रेंचाइज की फिल्में
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी फिल्मों को चलाने के लिए अलग-अलग प्रयोग करते रहते हैं. वे कॉमेडी से लेकर एक्शन तक की फिल्में कर रहे हैं. साल 2024 में वे कई फिल्मों के साथ आए लेकिन ये साल उनके लिए उम्मीद के मुताबिक नहीं जा सका. अब एक्टर 2025 में जरा अलग प्लानिंग में हैं.
- Puneet Upadhyay
- Updated on: Mar 30, 2025
- 8:00 am