Connect with us

Topics

जब पर्दे पर एक साथ आए चार-चार सुपरस्टार, फिल्म ने मचाया तहलका, बनी साल की तीसरी सबसे बड़ी हिट

Published

on

जब पर्दे पर एक साथ आए चार-चार सुपरस्टार, फिल्म ने मचाया तहलका, बनी साल की तीसरी सबसे बड़ी हिट

1997 की तीसरी सबसे बड़ी हिट थी ‘इश्क’ (फोटो- इंस्टाग्राम)

साल 1997 में आई फिल्म ‘इश्क’ में एक दो नहीं बल्कि चार-चार बड़े स्टार ने काम किया था. अजय देवगन, आमिर खान, जूही चावला और काजोल की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बजट से चार गुना ज्यादा कमाई की थी. और ‘इश्क’ उस साल की तीसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई.

पर्दे पर एक साथ दो बड़े सुपरस्टार्स को देखना फैंस के लिए हमेशा से ही काफी खास होता है. ऐसा ही साल 1997 मे भी हुआ था जब फिल्म ‘इश्क’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म से न सिर्फ अजय देवगन और आमिर खान ने फैंस का ध्यान खींचा. बल्कि काजोल और जूही चावला जैसी बड़ी एक्ट्रेसेस ने भी अपनी बेहतरीन अदाकारी से फैंस का दिल जीत लिया था. चारों कलाकारों ने मिलकर बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था. फिल्म ने 27 साल पहले 45 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.

11 करोड़ के बजट में बनी थी ‘इश्क’

‘इश्क’ में अजय देवगन के अपोजिट काजोल जबकि आमिर खान के अपोजिट जूही चावला नजर आई थीं. आमिर ने ‘राजा’, अजय ने ‘अजय राय’, जूही ने ‘मधु’ और काजोल ने ‘काजल’ नाम की भूमिका निभाई थी. इनके अलावा फिल्म का हिस्सा दलीप ताहिल, सदाशिव अमरापुरकर, जॉनी लीवर और टीकू तल्सानिया जैसे मशहूर कलाकार भी थे. फिल्म का डायरेक्शन इंद्र कुमार ने किया था. फिल्म को मेकर्स ने 27 साल पहले 11 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया था. ‘इश्क’ 28 नवंबर 1997 को रिलीज हुई थी.

ये भी पढ़ें

45 करोड़ रुपये से ज्यादा हुई थी कमाई

‘इश्क’ के जरिए मेकर्स को चार गुना ज्यादा मुनाफा हुआ था. अजय और आमिर की ये रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म दर्शकों के दिलों को छूने में कामयाब रही. फिल्म में स्टार्स के लव एंगल के साथ साथ ही उनकी कॉमेडी को भी फैंस ने खूब सराहा. नतीजा ये रहा कि फिल्म ने टिकट खिड़की पर सफलता के झंडे गाड़ दिए. आज 27 साल बाद भी दर्शक चारों सितारों की इस फिल्म को बड़े चाव के साथ देखना पसंद करते हैं. इंद्र कुमार द्वारा डायरेक्ट की गई इश्क ने वर्ल्डवाइड 45 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. ये सनी देओल की ‘बॉर्डर’ और शाहरुख खान की ‘दिल तो पागल’ है के बाद 1997 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.


source

Continue Reading
Comments