Connect with us

Hindi Khabar

‘द फैमिली मैन’ जैसी शानदार सीरीज का हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूं: प्रियामणि

Published

on

प्रियामणि

प्रियामणि, मैं ‘सत्यम से ही आपका काम देख रहा हूं। स्क्रीन पर आपकी शानदार उपस्थिति को देखना सभी के लिए हमेशा दिलचस्प और एक अलग ही अनुभव होता है। फैमिली मैन के बाद आप दुनिया भर में लोकप्रिय हो चुकी हैं। आप कैसा महसूस कर रही हैं।

ओटीटी प्लेटफॉर्म और ‘द फैमिली मैन’ जैसी शानदार सीरीज का हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूं, यह अद्भुत है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि दुनिया भर के दर्शक मेरे अभिनय को सराहेंगे, मेरे काम को पसंद करेंगे। मैं राज सर और डीके सर को इसके लिए धन्यवाद देना चाहूंगी, जिन्होंने मुझे ‘सुची’ की भूमिका निभाने का अवसर दिया।  

क्या आपने कभी इस फ्रेंचाइजी से इतनी लोकप्रियता हासिल करने की उम्मीद की थी?

ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता था कि सीजन 1 आने पर क्या होगा ? हमने सीजन-1 के रिलीज होने से बहुत पहले ही सीजन-2 की शूटिंग शुरू कर दी थी। सीजन-2 को और भी बड़ा और बेहतर बनाने के लिए सह-निर्देशकों ने जो भी हो सकता था, किया है। दोनों सीजन को मिली अभूतपूर्व सफलता और दर्शकों के मिले पाॅजिटिव रिस्पाॅन्स से हम सभी सातवें आसमान पर हैं।  

शुरुआत में जब आपने इस भूमिका को स्वीकार किया तो आपकी क्या उम्मीदें थीं और आपको क्या लगता है कि आपकी भूमिका और पात्र सीजन 1 से सीजन 2 तक कितना विकसित हुआ है?

जब मैं इस से जुड़ी थी तो मुझे बहुत उम्मीद नहीं थी। राज सर, डीके सर और विशेषकर सुमंत कुमार जी का बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने सुची की भूमिका इतनी अच्छी तरह से लिखी। उनके कारण आज लोग मुझे सुची के किरदार से पहचानने लगे हैं और सभी ने मेरे अभिनय की सराहना की है। मुझे रोजाना प्रशंसकों के बहुत सारे मैसेज मिलते हैं। निश्चित रूप से सुची का पात्र सीजन 1 की तुलना में अधिक मजबूत हुआ है। सीजन 1 के मुकाबले सीजन 2 में भावनाओं को अधिक महत्व दिया गया है। बेटी धृति और पति श्रीकांत के साथ सुची का जुड़ाव सीजन 1 से थोड़ा अलग है। सीजन 2 में कई भावनात्मक उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं।

पत्नी सुची थोड़ी गुस्सैल लगती है, वह श्रीकांत से इतनी नाखुश क्यों है जबकि वह हमेशा उसे खुश करने की कोशिश कर रहा है?

सुची के अनुसार, वह चाहती है कि कोई उससे बात करे और कोई उसकी बात सुने, जो जाहिर तौर पर श्रीकांत कर भी रहा है, लेकिन अपने तरीके से, जो उसे ठीक नहीं लगता है। उसे लगता है कि उनमें कम्युनिकेशन की कमी है क्योंकि वह हमेशा अपने काम में व्यस्त रहता है।

आपने और मनोज ने एक-दूसरे के साथ तालमेल कैसे बिठाया ?

यह मूल रूप से देने और लेने की नीति (गिव एंड टेक पाॅलिसी) है। मुझे लगता है कि सीजन 1 से ही मैंने विशेष रूप से मनोज सर जैसे शानदार अभिनेता के साथ काम करते हुए बहुत कुछ सीखा है। मैंने उनके साथ फिल्माए दृश्यों में उनकी बाॅडी लैंग्वेज का अध्ययन करने की कोशिश की है। मुझे अभी तक समझ में नहीं आया है कि वे जो करते हैं, वह कैसे करते हैं। वे वाकई अत्यंत ही प्रतिभाशाली हैं। सीरीज के दौरान हमने एक-दूसरे की प्रतिक्रियाओं को अपनाया है।

‘द फैमिली मैन’ करने के बाद आपके जीवन में क्या बदलाव आए हैं ? क्या आपको सीरीज में मनोज के साथ इतने रूखे व्यवहार के लिए उनके प्रशंसकों की नकारात्मक टिप्पणियां झेलना पड़ी है।

(हंसते हुए) द फैमिली मैन से निश्चित रूप से मेरे जीवन में बदलाव आया है। इससे मेरा जीवन बेहतर हुआ है। ओटीटी प्लेटफाॅर्म इससे बेहतर शुरुआत कोई हो ही नहीं सकती थी। हां, यह सही है कि मुझे बहुत से लोगों नकारात्मक टिप्पणियां भी मिलती हैं। इसका मतलब यह है कि मैंने अपने पात्र के साथ पूरी तरह न्याय किया है। इसलिए मैंने मैं इसे अपने अभिनय की जीत मानती हूं।

आपने बॉडी शेम, कलर शेम और आंटी कहे जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है ? दर्शक आपको आंटी क्यों कहते हैं ? क्या आपको लगता है कि दक्षिण और बॉलीवुड दोनों जगहों पर लिंग भेद प्रचलित है? आप इसका किस तरह सामना करती हैं?

मुझे लगता है कि वे मुझे आंटी कहना पसंद करते हैं। इसका कारण मेरी उम्र भी हो सकता है ? मुझे लगता है कि इसका जवाब दर्शक ही दे सकते हैं।  

क्या आप भी सीजन-3 का उतना ही इंतजार कर रही हैं जितना हम ?

हां, एक दर्शक और एक कलाकार के तौर पर मैं सीजन 3 का इंतजार नहीं कर सकती।

नई फिल्म मैदान में अजय देवगन के साथ काम करने का आपका अनुभव कैसा रहा ?

अजय सर, (निर्माता) बोनी कपूर सर और (निर्देशक) अमित शर्मा सर के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही शानदार रहा। यह एक ऐसी फिल्म है, जिसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए मैं बेहद उत्सुक हूं।

Continue Reading
Comments