Connect with us

Hindi Khabar

इस शुक्रवार, तापसी पन्नू बनाम क्रिस प्रैट!

Published

on

भारत में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म लगातार पाॅवरफुल होता जा रहा है और पाॅवर के साथ ही जिम्मेदारी भी आती है। इस सप्ताह डिजिटल स्पेस में तापसी पन्नू की फीचर फिल्म हसीन दिलरुबा का अमेजन प्राइम वीडियो की ग्लोबल रिलीज द टुमॉरो वॉर के साथ काॅम्पीटिशन है।

कुछ लोगों का कहना है कि यह नेटफ्लिक्स के लिए एक हारी हुई लड़ाई है।
एक्सपट्र्स के अनुसार, विदेशी फिल्में अब सिर्फ मल्टीप्लेक्स तक सीमित नहीं है। यह अब भारत के हर घर तक पहुंच गई है। विदेशी फिल्मों से काॅम्पीटिशन अब बढ़ गया है। संभावना है कि नेटफ्लिक्स की हिंसा और सेक्स से भरपूर फिल्म हसीन दिलरुबा की तुलना में द टुमॉरो वॉर को देखना दर्शक अधिक पसंद करेंगे।  

अमेजन के करीबी सूत्र ने खुलासा करते हुए बताया कि अमेजन की रणनीति के पीछे का गेम प्लान भारत में नेटफ्लिक्स को चुनौती देना है। जून में नेटफ्लिक्स की धनुष के साथ बड़ी तमिल रिलीज जगमे थंडीराम और सत्यजीत रे की कहानियों के संकलन रे को दर्शकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है। वहीं जून में ही अमेजन की द फैमिली मैन सीजन-2 गेम-चेंजिंग हिट रही। उन्हें उम्मीद है कि द टुमॉरो वॉर उनकी जुलाई की ब्लॉकबस्टर होगी। द टुमॉरो वॉर 2 जुलाई से अमेजन पर अंग्रेजी और 3 भारतीय भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगु में स्ट्रीम होगी।

यह देखा जाना बाकी है कि 2 जुलाई को क्या नेटफ्लिक्स की क्राइम थ्रिलर हसीन दिलरुबा, द टुमॉरो वॉर में क्रिस पैट की हाई-ऑक्टेन एक्शन की प्रतीक्षा कर रहे दर्शकों के एक समूह को दूर कर पाएगी। 

Continue Reading
Comments